UP Bhulekh Naksha

UP Bhulekh Naksha : उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी नक्शा चेक करें

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें Join Now
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करें Join Now

यदि आप यूपी के निवासी हैं और अपना भूलेख उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी नक्शा चेक करना चाहते हैं या अपना UP Bhulekh Naksha देखना चाहते हैं, तो यहां बताए गए तरीकों से बहुत ही आसानी से समस्त भूलेख जानकारी जैसे- खसरा/खतौनी की नकल, भूलेख रिकॉर्ड, खाली संपत्ति, जमीन का आकार एवं अन्य विवरण चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को उनकी जमीन का पता लगाने के लिए upbhulekh.gov.in पोर्टल को जारी किया है जिसकी सहायता से व्यक्ति Bhulekh UP के बारे में पूरी जारी ऑनलाइन माध्यम से पता कर सकता है। जो की पहले के समय की तुलना में बहुत ही सरल हो चुका है।

भू नक्शा उत्तर प्रदेश संक्षिप्त जानकारी

विषययूपी भूलेख, भू-नक्शा की पूरी जानकारी
आधिकारिक पोर्टलupbhulekh.gov.in
आधिकारिक विभागभूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग
आरंभकर्ताUP Government
पोर्टल का उद्देश्यउत्तर प्रदेश भू-लेख की जानकारी प्रदान करना
भूलेख हेल्पलाइन नंबर+91-522-2217145
ईमेल पताbhulekh-up@gov.in

upbhulekh.gov.in पर विवरण चेक करने के कुछ महत्वपूर्ण लिंक

खसरा-खतौनी चेक करें
जमीन के रिकॉर्ड
खसरा संख्या
गाटा यूनीक कोड
जिला सूची

उत्तर प्रदेश भूलेख का कार्य क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार के भूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग द्वारा संचालित किए जाने वाले भूलेख पोर्टल upbhulekh.gov.in का कार्य राज्य की जनता को उनकी भूमि का लेखा-जोखा ऑनलाइन उपलब्ध करना है। इसके द्वारा राज्य के नागरिक अपना उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी नक्शा, खसरा खतौनी नकल और UP Bhulekh Naksha kaise dekhe आदि के बारे में अपने निवास स्थान या खाता संख्या के द्वारा पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी देखें : यदि आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं, तो सभी नौकरियों की जानकारी हिन्दी में प्राप्त करने के लिए सरकारी रिजल्ट पर विजिट करें।

Bhulekh UP के द्वारा कौन-कौन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?

UP Bhulekh Portal के द्वारा उत्तर प्रदेश में जमीन के मालिक से संबन्धित सभी प्रकार के विवरण, यदि वे ऑनलाइन पंजीकृत हैं तो उनकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे –

  • उत्तर प्रदेश भू नक्शा देख सकते हैं
  • खाता धारक का नाम पता कर सकते हैं
  • खसरा संख्या/ गाटा संख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • खाता धारकों की संख्या पता कर सकते हैं
  • खाली संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • जमीन का आकार पता कर सकते हैं
  • संपत्ति के लेनदेन की जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं

UP Bhulekh Naksha कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी नीचे बताए गए इन तरीकों के द्वारा अपनी जमीन का UP Bhu Naksha चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले यूपी सरकार भूलेख नक्शा के आधिकारिक पोर्टल [ http://upbhunaksha.gov.in ] पर जाएँ
  • अब आपको राज्य, जिला, तहसील और गाँव चुनने का बॉक्स दिखेगा (जैसा की नीचे चित्र में दर्शाया गया है)
  • जिसमें सबसे पहले वाले कॉलम में आपका राज्य Uttar Pradesh ही रहेगा
  • इसके बाद वाले कॉलम में अपना जिला चुनें
  • फिर तहसील चुनने के बाद अपना गाँव चुने
  • अब आपको अपने गाँव का भू-नक्शा प्राप्त हो जाएगा
  • अब दिख रहे नक्शे में अपनी प्लॉट/खसरा संख्या पर क्लिक करके उस जमीन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UP Bhulekh Naksha
UP Bhulekh Naksha

इसे भी देखें : पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2022 [Full Details]

यूपी भूलेख खसरा एवं खतौनी की नकल कैसे देखें?

UP Bhulekh Official Portal के द्वारा Khasra एवं Khatauni की नकल कैसे चेक करना है इस बारे में नीचे चरणबद्ध तरीके से बताया गया है, इन आसान से स्टेप को फॉलो करें और घर बैठे अपनी ऑनलाइन खसरा खतौनी की नकल प्राप्त करें-

स्टेप 01- Bhulekh UP के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएँ

सबसे पहले आपको भूलेख उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल [upbhulekh.gov.in] पर जाना होगा, जहां पर भूमि से संबन्धित कई लिंक दिखाई देंगे। (जैसा की चित्र में दिखाया गया है)

upbhulekh.gov.in
Bhulekh Uttar Pradesh Portal

स्टेप 02 – “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” लिंक पर जाएँ

भूलेख खतौनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर से पांचवे स्थान पर दिख रहे “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 03 – “Captcha Code” दर्ज करें

अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको पोर्टल द्वारा दिया गया Captcha Code दर्ज करना है, इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है।

UP Bhulekh Captcha Code
Bhulekh Uttar pradesh Captcha code

स्टेप 04 – अपना जनपद एवं तहसील चुनें

अब नए पेज पर बायीं तरफ “जनपद चुनें” के विकल्प में आपको अपने जिला का नाम दर्ज करना है और उसके बाद जनपद के अनुसार तहसील चुननी है।

जिला के नाम से खतौनी चेक करें
जनपद एवं तहसील चुनें

स्टेप 05 – अपना गाँव चुनें

अपने जिला एवं तहसील का चयन करने के बाद “ग्राम चुने” कॉलम में आपको गाँव की एक लिस्ट दिखने लगेगी जिसमें अपने गाँव को ढूंढकर उसके नाम पर क्लिक करना है। अपने गाँव का नाम ढूंढने के लिए “ग्राम का पहला अक्षर चुनें” की भी सहायता ले सकते हैं।

गाँव के नाम से खतौनी चेक करें
ग्राम का चयन करें

स्टेप 06 – “खसरा/गाटा संख्या” दर्ज करें

जब आप ग्राम का चयन कर लेते हैं तो इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी खसरा/गाटा संख्या दर्ज करनी है।

खसरा गाटा संख्या भरें
“खसरा/गाटा संख्या” दर्ज करें

स्टेप 07 – अब खसरा एवं खतौनी की नकल देख सकते हैं

खसरा नंबर डालने के बाद “उद्धरण देखें” पर क्लिक करके अपने यूपी भूलेख की खसरा खतौनी नकल प्राप्त कर सकते हैं।

खसरा एवं खतौनी की नकल
खसरा खतौनी नकल

बिना खसरा/गाटा संख्या के खतौनी नकल कैसे निकालें?

यदि खसरा खतौनी की नकल चेक करने के लिए आपके पास खसरा/गाटा संख्या नहीं है तो भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। बिना गाटा नंबर के यूपी भूलेख खतौनी की नकल चेक करने के लिए ऊपर दिये गए निर्देशों में स्टेप 05 तक का अनुसरण करने के बाद स्टेप 06 में “खाता संख्या द्वारा खोजें” पर क्लिक करें और UP Bhulekh Info चेक करें।

खाता संख्या से खसरा खतौनी नकल
खाता नंबर द्वारा खतौनी नकल

इसके अलावा खातेदार के नाम द्वारा या नामांतरण दिनांक द्वारा खोजें वाले कॉलम का भी प्रयोग कर सकते हैं।

खातेदार के नाम द्वारा खतौनी नकल
खातेदार के नाम द्वारा खतौनी नकल

सारांश :

सबसे पहले upbhulekh.gov.in पर जाएँ और खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें पर क्लिक करें। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर क्लिक करें। अब अपना जनपद, तहसील और ग्राम चुनें। फिर खसरा संख्या दर्ज करके उद्धरण देखें पर क्लिक करें। अब आप यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल देख सकते हैं।

लोगों द्वारा पूछे जाने वाले यूपी भूलेख से संबंधित प्रश्न

यूपी भू-नक्शा कैसे देखा जाता है?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे पोर्टल upbhunaksha.gov.in पर जाकर आवश्यक विवरण को दर्ज करके यूपी भूलेख नक्शा देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश भूलेख की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) upbhulekh.gov.in है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जॉइन व्हाट्सऐप
जॉइन टेलीग्राम